Advertisment

भारतीय एच-1बी वीजा धारकों के लिए मुश्किल, अमेरिका में आव्रजन पर सोमवार से लागू होगा नया नियम

इस कदम से कई भारतीय नागरिक प्रभावित हो सकते हैं जिनके पास एच-1बी वीजा हैं और जो लंबे समय से स्थायी कानूनी निवास की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Visa

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आने से ठीक पहले अमेरिका (America) सोमवार से ऐसा नियम लागू करने जा रहा है, जिससे उन कानूनी आव्रजकों को ग्रीन कार्ड (Green Card) या कानूनी रूप से स्थायी निवास की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने फूड स्टाम्प्स जैसी जन योजनाओं का फायदा उठाया. इस कदम से कई भारतीय नागरिक प्रभावित हो सकते हैं जिनके पास एच-1बी वीजा (H-1 Visa) हैं और जो लंबे समय से स्थायी कानूनी निवास की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रीशम के मुताबिक उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद होमलैंड सुरक्षा विभाग (Homeland Security) सोमवार को अपना कानून लागू कर पाएगा.

यह भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: अब New India किसी से भी पीछे रहने वाला नहीं, 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम की 5 बड़ी बातें

अमेरिकी करदाताओं को मिलेगी सुरक्षा
उन्होंने कहा, 'इस फैसले से कठिन परिश्रम कर रहे अमेरिकी करदाताओं को सुरक्षा मिलेगी. वास्तव में जरूरतमंद अमेरिकियों के लिए कल्याण योजनाएं सुरक्षित होंगी. संघीय घाटा कम होगा और यह मौलिक कानूनी सिद्धांत पुन: स्थापित होगा कि हमारे समाज में आने वाले नये लोग वित्तीय रूप से आत्म निर्भर हो और अमेरिका के करदाताओं पर बोझ न बनें.' 14 अगस्त 2019 को प्रकाशित अंतिम नियम को 15 अक्टूबर 2019 से लागू करना था लेकिन अदालतों के विभिन्न फैसलों के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था.

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में डॉ. कफील के मामा की गोली मारकर हत्या, जांच में लगीं 3 टीमें

होमलैंड विभाग तय करेगा कौन रहेगा और कौन नहीं
इस कानून से होमलैंड सुरक्षा विभाग यह पहचान करेगा कि कौन विदेशी नागरिक देश में रहने योग्य नहीं है और क्यों उसे अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि वह विदेशी भविष्य में कभी भी 'पब्लिक चार्ज' बन सकता है. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा के अनुसार नये कानून में स्थायी निवास की अनुमति मांग रहे व्यक्ति को यह दिखाना होगा कि उसने गैर प्रवासी दर्जा हासिल करने के बाद से वित्तीय फायदे वाली योजनाओं का लाभ नहीं उठाया. माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट रिपोर्ट, 2018 के अनुसार 61 प्रतिशत गैर नागरिक बांग्लादेशी परिवारों, 48 प्रतिशत गैर-नागरिक पाकिस्तानी और 11 प्रतिशत गैर नागरिक भारतीय परिवारों ने जन लाभ हासिल किए जिनकी नये कानून के अनुसार जांच की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • होमलैंड सुरक्षा विभाग सोमवार को अपना कानून लागू कर पाएगा.
  • कई एच-1बी वीजा प्राप्त कई भारतीय प्रभावित हो सकते हैं इससे.
  • डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने दिया बड़ा झटका.
Donald Trump Indian H 1 Visa America H-1 Visa
Advertisment
Advertisment
Advertisment