/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/21/melania-trump1-59.jpg)
भारत दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप का क्या है प्रोग्राम, पढ़ें DETAILS( Photo Credit : Twitter)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे पर अहमदाबाद से लेकर आगरा में तैयारियां जोरों पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका से रविवार (23 फरवरी) की सुबह रवाना होंगे और जर्मनी पहुंचेंगे. वहां करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. 24 फरवरी को भारत पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप भारत के पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक करीब 22 किलोमीटर रोड शो करेंगे. मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप और मेलानिया अहमदाबाद से सीधे आगरा जाएंगे और ताजमहल (Tajmahal) का दीदार करेंगे. ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकने के बाद ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ट्रंप पत्नी के साथ करीब रात आठ बजे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह चाणक्यपुरी में स्थित मौर्या होटल में ठहरेंगे. 25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा. इसी दिन 25 फरवरी को दोनों देशों के बीच समझौतों और द्विपक्षीय बातचीत का अहम दिन होगा. राष्ट्रपति भवन से वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे.
यह भी पढ़ें : ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में
- डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं.
- ट्रंप, रियल इस्टेट मैग्नेट होने के साथ-साथ टीवी पर्सनैलिटी और लेखक भी हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप का पूरा नाम डोनाल़्ड जॉन ट्रंप है.
- न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में 14 जून 1946 को वह पैदा हुए.
- ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप जर्मन से जबकि उनकी मां मैरी ट्रंप स्कॉटिश थीं.
- मैरी का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था.
- ट्रम्प के पिता, फ्रेडरिक ट्रम्प, एक बिल्डर और रियल एस्टेट डेवलपर थे.
- डोनाल्ड पांच भाई बहनों में चौथे नंबर के हैं.
- उन्होंने शुरुआती शिक्षा Q1 स्कूल वन हिल्स न्यूयॉर्क में पूरी की.
- ट्रंप फुटबॉल और बेसबॉल के शौकीन हैं.
- ट्रंप कॉलेज के दिनों में स्टार एथलीट और छात्र नेता भी रहे.
- साल 1964 में स्नातक की डिग्री ली.
- 1968 में ट्रंप ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के वॉर्टन स्कूल ऑफ फाइनैंस से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल की.
- 1971 में ट्रंप ने अपने पिता फ्रेड ट्रंप की रियल इस्टेट कंपनी 'एलिजाबेथ ट्रंप ऐंड सन' का चार्ज संभाला. बाद में यही कंपनी 'ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' कहलाई.
- 1977 में ट्रंप ने इवाना संग पहली शादी रचाई. यह शादी 14 साल चली. 1993 में ट्रंप ने मार्ला संग दूसरी शादी की, जो 6 साल तक चली. इसके बाद 2005 में ट्रंप ने मेलानिया संग तीसरी शादी रचाई.
- उनकी पहली बीवी से तीन बच्चे हैं, दूसरी से एक और तीसरी पत्नी से भी एक बच्चा है.
- 1982 में 'ट्रंप टावर' का निर्माण पूरा हुआ। यह बिल्डिंग अब ट्रंप का बिजनस हेडक्वॉर्टर है और उनके प्रेजिडेंशल कैंपेन का भी हेडक्वॉर्टर है.
- 1987 में ट्रंप ने अपनी किताब 'आर्ट ऑफ द डील' प्रकाशित की, जो न्यू यॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में 51 हफ्तों तक रही. इसके अलावा एक किताब 2015 में पब्लिश हुई 'क्रिपल्ड अमेरिका: हाउ टु मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' है.
- 1990 में ट्रंप फोर्ब्स की 400 सबसे धनी हस्तियों की सूची से हटाए गए। 1996 तक वह इस लिस्ट से बाहर रहे.
- इसी साल ट्रंप का 'द ट्रंप ताज महल' कसीनो बनकर तैयार हो चुका था.
- 2000 में ट्रंप ने पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में रुचि दिखाई और 'रिफॉर्म पार्टी' की तरफ से प्रेजिडेंशल नॉमिनेशन दाखिल कर दिया, लेकिन 2 प्राइमरी जीतकर वह रेस से बाहर हो गए.
- 2011 में वह फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में शामिल हो गए.
- 2004 में ट्रंप के रिऐलिटी शो 'द अप्रेंटिस' का प्रसारण किया गया। इसके निर्माता और एंकर ट्रंप थे.
- 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन टिकट पर संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की.
- डोनाल्ड जॉन ट्रम्प ने 20 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया.
- 2015 की फोर्ब्स के अनुसार ट्रंप की सम्पत्तियां करीब चार बिलियन डॉलर के करीब हैं. न्यूयॉर्क शहर का करीब आधा हिस्सा डेवलेप करने का श्रेय भी ट्रंप को जाता है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को भी सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान, बैसाखी से पहले दी जा सकती है जिम्मेदारी
मेलानिया का प्रोफाइल
- मेलेनिया ट्रंप का जन्म 26 अप्रैल 1970 को स्लोवेनिया में हुआ था.
- मेलेनिया ने 16-17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
- मेलेनिया यूगोस्लोवाकिया में पलीं और वे पांच भाषाएं-स्लोवेनियन, इंग्लिश, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन बोल सकती हैं.
- मेलानिया ने कई हाई प्रोफाइल विज्ञापन अभियानों में दिखाई दे चुकी हैं और फैशन उद्योग के कुछ सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफरों के साथ भी काम करती हैं.
- 1996 में मेलानिया ट्रम्प न्यूयॉर्क आईं.
- 2005 में मेलानिया मार्था ग्राहम डांस कंपनी के लिए मानद अध्यक्ष थीं.
- उसी वर्ष मेलानिया को अमेरिकन रेड क्रॉस के सद्भावना राजदूत से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके चार वर्षों तक किए कार्य के लिए दिया गया.
- मेलानिया ट्रम्प ने न्यूयॉर्क के बॉयज क्लब के अध्यक्ष के रूप में पांच साल तक काम किया और इसके लिए उन्हें पुलिस एथलेटिक लीग के द्वारा 2006 में वुमन ऑफ द ईयर से नवाजा गया.
- 2010 में मेलानिया ने खुद के गहनों के कलेक्शन के संग्रह का शुभारंभ किया.
- 2010 में मेलानिया अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए $ 1.7 मिलियन जुटाए.
- फर्स्ट लेडी के रूप में मेलानिया ने कई मुद्दों पर अपना समय केंद्रित करती रहती हैं.
- 2019 में मेलानिया ने BE BEST नाम का एक जागरूकता अभियान शुरू किया. यह अभियान पूरी तरह से बच्चों की भलाई के लिए केंद्रित है.
- 22 जनवरी 2005 को पाम बीच में डोनाल्ड और मेलानिया की शादी हुई.
- डोनाल्ड ट्रंप से शादी के बाद मेलेनिया को अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला और वे यहां की स्थायी नागरिक बनीं.
- मेलेनिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप से शादी करने से पहले मेलेनिया का नाम मेलेनिया नॉस था. 2005 में शादी के बाद वे मेलेनिया ट्रंप बनीं.
- 2006 में मेलेनिया ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम बेरन है.
- डोनाल्ड की पहली पत्नी इवाना के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मेलेनिया 8 साल छोटी हैं.
- मेलेनिया और डोनाल्ड की शादी में बिल और हिलेरी किलंटन पहुंचे थे. उस समय मेलेनिया ने एक लाख डॉलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे बनाने में 550 घंटे का समय लगा था.
- मेलेनिया डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात 1998 में न्यूयार्क में चल रहे फैशन वीक में हुई थी.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि आरंभ में मेलेनिया ने डोनाल्ड को अपना फोन नंबर देने तक से मना कर दिया था. फिर किसी तरह डोनाल्ड ने उसे चेज किया.
- कुछ बात आगे बढ़ी लेकिन मेलेनिया ने डोनाल्ड से दूरी बना ली. फिर कुछ साल बाद 1999 में एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ने मेलेनिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा.
- उस समय मेलेनिया उनके साथ रिफोर्म पार्टी प्रेसिडेंशियल नॉमिनेशन में उनका प्रचार करती नजर आई थीं.
- डोनाल्ड ने उनके बारे में कहा था, 'हमारी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है. हमारे बीच कभी बहस तक नहीं होती. लड़ाई शब्द को ही हम भूल चुके हैं. हम साथ हैं और एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.'
- डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में आने के बाद मेलेनिया ने उनके प्रचार में कहा था, 'मैंने डोनाल्ड को यह चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. मैं जानती हूं कि वो अमेरिका के लोगों से कितना प्यार करते हैं और वे उनके लिए काफी कुछ कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें : भड़काऊ बयान के बाद बोले वारिस पठान- मैं माफी नहीं मांगूंगा, BJP भारतीयों को अलग...
पीएम मोदी के अब तक के अमेरिका दौरे
- प्रधानमंत्री कुल 6 बार अमेरिका दौरे पर जा चुके हैं. पहले कार्यकाल में 5 बार अमेरिका गए मोदी.
- 21–27 सितंबर 2019 (संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सम्मेलन, हाउडी मोदी, द्विपक्षीय वार्ता)
- 25-26 जून 2017 (राज्य यात्रा)
- 6-8 जून 2016 (राज्य यात्रा)
- 31 मार्च – 1 अप्रैल 2016 (परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन)
- 23-28 सिंतबर 2015 (संयुक्त राष्ट्र महासभा और सिलिकॉन घाटी की आधिकारिक यात्रा.)
- 26-30 सिंतबर 2014 (संयुक्त राष्ट्र महासभा)
यह भी पढ़ें : प्रदर्शनकारियों के रवैये से नाराज हुईं साधना, बोलीं- हम फिर शाहीन बाग आएंगे
अमेरिका के कौन-कौन से राष्ट्रपति अब तक भारत आए
- डी.आइजनहावर साल - 10 दिसंबर, 1959
- रिचर्ड निक्सन, साल - 1969
- जिमी कार्टर, साल – 1 जनवरी 1978
- बिल क्लिंटन, - मार्च 2000
- जॉर्ज डब्ल्यू बुश, - 1 मार्च 2006
- बराक ओबामा, - 2010
- बराक ओबामा, - 2015
- डोनाल्ड ट्रंप - 24 फरवरी 2020
यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि के दिन अगर भोले को करना है प्रसन्न तो करें ये काम
ताजमहल देखने के लिए आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपतियों का विवरण
- आइजनहावर और बिल क्लिंटन के बाद ताज का दीदार करने वाले ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप
- डी.आइजनहावर (D. Eisenhower), साल-1959
- अमेरिकी राष्ट्रपति डी.आइजनहावर चार दिनों के दौरे पर भारत आए थे.
- उस समय भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे.
- अपने चार दिनों के दौरे के दौरान उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को भी संबोधित किया था.
- उन्होंने भारत की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया था, उसके बाद ताजमहल देखने आगरा गए थे.
यह भी पढ़ें : निर्भया केस: फांसी से बचने को दोषी विनय का एक और पैंतरा, पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर
बिल क्लिंटन, (Bill Clinton) 2000
- बिल क्लिंटन ऐसे पहले राष्ट्रपति थे जो 5 दिनों के दौरे पर भारत आए थे.
- यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत का अब तक का सबसे लंबा दौरा था.
- उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे.
- क्लिंटन के साथ उनकी बेटी चेल्सिया भी भारत आई थीं.
- उस समय क्लिंटन आगरा, हैदराबाद, मुंबई, जयपुर और दिल्ली गए थे.
- क्लिंटन ने भी संसद को संबोधित किया था.
- 1998 में भारत और पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के बाद क्लिंटन ने दोनों देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.
- 1998 में परमाणु परीक्षण के दो साल बाद वो भारत आए थे.
- इस दौरे में क्लिंटन पाकिस्तान भी गए थे लेकिन मात्र कुछ घंटों के लिए.
यह भी पढ़ें : INDvsNZ : रॉस टेलर ने रचा इतिहास, पहले ही टेस्ट मैच में जड़ा शानदार शतक
डोनाल्ड ट्रंप - 24 फरवरी 2020
- डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं.
- अपने इस दौरे के दौरान वो राजधानी में तो रहेंगे ही साथ ही अहमदाबाद भी जाएंगे. वो ताजमहल देखने आगरा जाएंगे.
स्थगित हो गया था ओबामा का दौरा
- जनवरी, 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा तय हुआ था. अंतिम समय पर यह दौरा स्थगित हो गया था.
यह भी पढ़ें : 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी ये बड़ी जानकारी
ताज पर राष्ट्राध्यक्षों के विचार
'दुनिया में दो तरह के लोग हैं, एक वो जिन्होंने ताजमहल देखा है और दूसरे वो जिन्होंने ताज नहीं देखा है.' - बिल क्लिंटन, अमेरिका के राष्ट्रपति
'ताजमहल दुनिया की सबसे सुंदर जगह है.' -जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री
'ताज मोहब्बत का मंदिर है.' -बेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल के प्रधानमंत्री
'ताज दुनिया की अद्भुत इमारत है. इसकी पच्चीकारी लाजबाव है.' -जेयर बोल्सोनारो, ब्राजील के राष्ट्रपति
यह भी पढ़ें : असम: शरजील इमाम को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया
ये भी आ चुके हैं ताज देखने
- - 1992 में प्रिंसेज डायना अकेले ताज देखने आईं.
- - 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपने बेटी चेल्सिया के साथ ताज देखने आए.
- - 2000 में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी पत्नी के साथ आए थे.
- - 2001 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ शिखर वार्ता को आगरा आए तो ताज का दीदार किया.
- - चीन के राष्ट्रपति हू जिनताओ वर्ष 2006 में ताज देखने आए.
- - 2012 में ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रूस्सेल्फ ताज देखने आईं.
- - 2011 में भूटान की रानी जेटसन पेमा ताज देखने आईं.
Source : News Nation Bureau