भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला उन शीर्ष टेक अधिकारियों में शामिल हैं जिनकी मुलाकात अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से न्यूयार्क के ट्रंप टॉवर में होगी।
प्रौद्योगिकी से संबंद्ध सूचनाएं उपलब्ध कराने वाली संस्था री/कोड की रिपोर्ट के मुताबिक एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक, अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज, फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग, सिस्को के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चक रॉबिन्स, आईबीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिन्नी रोमेट्टी, इंटेल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन जेनिच और ऑरेकल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सफ्रा काट्ज बुधवार को ट्रम्प के साथ सम्मेलन में भाग लेंगे।
काट्ज ने एक बयान में कहा, "मेरी योजना नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को यह बताने की है कि हम उनके साथ हैं और हम उनकी हर मुमकिन मदद करेंगे। अगर वे कर संहिता में सुधार करते हैं, विनिमियन में कटौती करते हैं तथा बेहतर व्यापार सौदों के लिए बातचीत करते हैं तो अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्योग पहले से ज्यादा मजबूत और प्रतिस्पर्धी होगा।"
स्पेस एक्स और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क और अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संस्थापक जेफ बेजोस को भी इस बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है।
वहीं, कई अन्य हाईप्रोफाइल सीईओ जो इस बैठक में नहीं हो सकते हैं उनमें उबेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राविस कालानिक, एयर बीएनबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन चेस्की, नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीड हस्टिंग्स, सेल्सफोर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क बिनियोफ, ड्रॉपबॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ड्रयू हाउसटन और यहां तक कि ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau