रोहिंग्या मुसलमानों के साथ यौन हिंसा पर यूएन ने म्यांमार सेना को ब्लैक लिस्ट में डाला

बलात्कार और यौन हिंसा संबंधी अन्य कृत्यों को अंजाम देने के ‘संदेह के पुख्ता सुराग' होने के चलते म्यांमार की सेना को ‘सरकार एवं विद्रोही समूहों' की काली सूची में डाल दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रोहिंग्या मुसलमानों के साथ यौन हिंसा पर यूएन ने म्यांमार सेना को ब्लैक लिस्ट में डाला

संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट में पहली बार बलात्कार और यौन हिंसा संबंधी अन्य कृत्यों को अंजाम देने के ‘संदेह के पुख्ता सुराग' होने के चलते म्यांमार की सेना को ‘सरकार एवं विद्रोही समूहों' की काली सूची में डाल दिया है।

Advertisment

यूएन महासचिव एंतोनिया गुटरेस ने सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट की एडवांस कॉपी दी जो न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को मिली है।

इस रिपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टीम और बांग्लादेश में मौजूद लोगों ने तैयार किया है। जिनका कहना है कि म्यांमार से वहां पहुंचे करीब 7,00,000 रोहिंग्या मुसलमानों ने क्रूर यौन उत्पीड़न के कारण शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक पीड़ा झेली।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि इन हमलों को अक्टूबर 2016 और अगस्त 2017 में सैन्य 'सफाई' अभियान के दौरान कथित रूप से म्यांमार सशस्त्र बलों ने प्रायोजित किया गया था। इसके लिए वे 'कई बार स्थानीय सशस्त्र लड़ाकों के साथ मिलकर काम करते थे।'

गुटरेस ने कहा, 'बड़े पैमाने पर भय फैलाना और यौन हिंसा करना इस रणनीति का अभिन्न हिस्सा था। यह रोहिंग्या समुदाय को अपमानित करने, आतंकित करने और सामूहिक रूप से दंडित करने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत उठाया गया कदम था, ताकि उन्हें अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर किया जा सके और उनकी वापसी को रोका जा सके।'

इस रिपोर्ट को देखते हुए यूएन ने म्यांमार की सेना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए म्यांमार की सेना को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ेंं: सीरिया हमला: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मिशन पूरा, चीन ने जताई आपत्ति

Source : News Nation Bureau

Rohingya Refugees mayanmar united nation संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संयुक्त रा United Nation Organisation United Nation security Council Rohingya Muslims myanmar rohingya muslims
      
Advertisment