/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/19/71-su-kyi-rohingya.jpg)
आंग सान सू ची (एएनआई)
रोहिंग्या संकट पर आलोचनाओं का सामना कर रहीं स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने कहा कि वह म्यांमार को धार्मिक और नस्लीय आधार पर विभाजित नहीं होने देंगी। सू ची ने कहा, 'म्यांमार को किसी अंतरराष्ट्रीय निगरानी का डर नहीं है और वह देश को नस्लीय एवं धार्मिक आधार पर विभाजित नहीं होने देंगी।'
उन्होंने बताया कि, 'हमने डॉ कोफी अन्नान के नेतृत्व में एक कमीशन को बुलाया है जो हमें रखाइन क्षेत्र की समस्या सुलझाने में मदद करेगा।' सू ची ने कहा, 'म्यांमार एक जटिल और विविधताओं से भरा देश है। लोग हमसे उम्मीद करते हैं कि हम संक्षिप्त समय में सभी चुनौतियों से बाहर निकल जाएं।'
उन्होंने कहा कि वह रखाइन क्षेत्र में जारी समस्या को लेकर दुखी हैं।
उन्होंने कहा, 'हम बांग्लादेश की ओर पलायन करने वाले मुस्लिमों की संख्या को देख चिंतित हैं।' साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा की जिससे स्थिति और ख़राब हो सकती है।
सू ची ने देश को आश्वासन दिलाते हुए कहा, 'सरकार शांति और स्थिरता बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि रखाइन समुदाय के लोगों के बीच समन्वयता बन सके।'
इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी म्यांमार आने का न्यौता दिया और कहा कि अभी भी कई मुस्लिम गांव यहां मौजूद हैं और सभी लोग म्यांमार छोड़ कर नहीं भागे हैं। स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने कहा, 'हमने रखाइऩ क्षेत्र में कानून और विकास के लिए एक केंद्रीय कमेटी बनाई है।'
Government has been making every effort to restore peace and stability and to bring harmony in #Rakhine communities: Aung San Suu Kyi pic.twitter.com/nT2QXIGpzl
— ANI (@ANI) September 19, 2017
सू ची ने कहा कि शांति और स्थिरता को हासिल करने में हमें करीब 70 साल लगे। उन्होंने मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करते हुए साफ कहा कि हम शांति के साथ शासन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Myanmar is a complex nation. People expect us to overcome all the challenges in shortest time possible: Aung San Suu Kyi pic.twitter.com/dHgdtR20Gb
— ANI (@ANI) September 19, 2017
सू ची ने साथ ही यह भी कहा कि वो लोग जो म्यांमार छोड़ दूसरे देशों की ओर पलायन कर चुके हैं और अब वापस आना चाहते हैं उनके लिए सरकार रिफ्यूजी वैरिफिकेशन शुरु करेंगे।
Myanmar prepared to start a refugee verification process for those who wish to return: Aung San Suu Kyi
— ANI (@ANI) September 19, 2017
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सू की ने कहा कि वह म्यांमार की मौजूदा स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय निगरानी से खौफ नहीं खाती हैं
- रोहिंग्या संकट पर बोलते हुए सू की ने कहा कि वह देश को धार्मिक और नस्लीय आधार पर नहीं बंटने देंगी
Source : News Nation Bureau