अमेरिका के मिनेसोटा में मुस्लिम छात्रा पर हमले का मामला सामने आया है। जहां एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की का कथित तौर पर हिजाब उतार कर फाड़ दिया और उसके बाल नोच लिए। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमरीका में मुस्लिम के साथ कई घटना हुई है।
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन (CAIR) की मिनेसोटा चैप्टर ने इसे 'हमला' करार दिया है।पीड़ित छात्रा मिनेसोटा के कुन रेपिड्स के नॉर्थडले स्कूल में पढ़ती है।
CAIR के मुताबिक स्कूल में छात्रा खड़ी थी, तभी पीछे से एक छात्र ने आकर उसका हिजाब खींच कर जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद दूसरे स्टूडेंट्स के सामने उस छात्रा के बाल पकड़ कर खींच दिए।
CAIR के अनुसार 15 नवंबर को ही अमेरिका में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को धमकी दी कि यदि उसने अपना हिजाब नहीं हटाया तो वह उसे जला देगा।
“They started yelling at me and telling me to take off the disgusting piece of cloth on my head, saying it wasn’t... https://t.co/Tuvs3cbvwr
— CAIR New York (@CAIRNewYork) November 14, 2016
HIGHLIGHTS
- छात्र ने मुस्लिम लड़की के हिजाब खींचे, बाल भी नोचे
- अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन ने इसे 'हमला' कहा
- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद हो चुकी है कई घटना