पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि भारत बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को अपने यहां शरण न दे। आतंकवाद के मसले पर भारत के ऊपर दोहरा आरोप लगाते हुए कहा कि कि बुगती आतंकवादी है और भारत उसे शरण देना चाहता है। मुशर्रफ की टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि बुगती ने औपचारिक रूप से भारत में राजनीतिक शरण मांगी है और उन्हें यहां शरण दिया जा सकता है।
मुशर्रफ ने सीएनएन-न्यूज18 चैनल से कहा, "वह (बुगती) एक आतंकवादी है। भारत को उसे शरण नहीं देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "आप (भारत) नहीं कह सकते कि आपका आतंकवादी एक आतंकवादी है, लेकिन हमारा आतंकवादी एक आतंकवादी नहीं है।"
उरी हमले को लेकर मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना की भूमिका को लेकर साफ इंकार किया लेकिन किसी भी सैन्य हमले की स्थिति को लेकर भारत को चेतावनी भी दी।
Source : News Nation Bureau