logo-image

पाकिस्तान: अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या, सरबजीत के हत्यारे को मारी गई गोली

अमीर सरफराज वही है जिसने पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. किसी अज्ञात हमलावरों ने उसे मौत की नींद सुला दी है.

Updated on: 14 Apr 2024, 05:27 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में लाहौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी.अमीर सरफराज ने ही पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या कर दी थी. सरफराज ने ISI के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत को पॉलिथीन से गला दबाकर मार डाला था.

कुछ दिन पहले कोट लखपत जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर हमले में प्रमुख व्यक्ति अमीर तनबा को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की तलाश तेज कर दी थी. आपको बता दें, अप्रैल 2013 में अमीर तनबा और उसके साथी कैदी मुदासिर मुनीर पर कोट लखपत जेल के भीतर भारतीय जासूस सरबजीत सिंह को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया गया था. 15 दिसंबर, 2018 को लाहौर की एक जिला और सत्र अदालत ने सभी गवाहों के अपने बयान से मुकर जाने के कारण दोनों आरोपियों को बरी कर दिया था.