/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/13/57-shooting.jpg)
जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक रेलवे स्टेशन पर गोली चलाए जाने कीखबर है। इस घटना में एक महिला पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और घटना पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। घटनास्थल पर पुलिस के 100 से अधिक जवान वहां पहुंच गए हैं और इलाके का जायजा लेने के लिये हेलीकॉप्टर भी लगाया गय़ा है।
पुलिस के प्रवक्ता माइकल रेलिन का कहना है कि अब स्थिति काबू में है और आम लोगों को कोई खतरा नहीं है। पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है और इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। ये घटना अटरफोरिंग स्टेशन पर हुई।
और पढ़ें: IB का अलर्ट, दिल्ली, यूपी समेत पांच राज्यों में आतंकी कर सकते हैं आत्मघाती हमला
Suburban train station #Unterföhring – — Polizei München (@PolizeiMuenchen) June 13, 2017
— Polizei München (@PolizeiMuenchen) June 13, 2017
और पढ़ें: विजय माल्या पर लंदन कोर्ट में सुनवाई आज, वीके सिंह बोले- नहीं तय कर सकते प्रत्यर्पण की समयसीमा
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बावारियन शहर के उत्तरपूर्व स्थित एक स्टेशन पर संदिग्ध ने एक महिला पुलिस अधिकारी की गन छीन ली और उसे गोली मारी। जिसके बाद उसने दूसरों पर भी फायरिंग शुरू कर दी।
और पढ़ें: RBI ने जारी किया 500 रुपये का नया नोट, जानें क्या है ख़ासियत
Source : News Nation Bureau