आतंकी संगठन जमात उद दावा का मुखिया और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आड़े हाथों लिया है। हाफिज सईद के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार कश्मीर में कथित उत्पीड़न की घटनाओं लेकर भारत के खिलाफ बेहद नर्म रवैया अपना रही है।
हाफिज ने जमात उद दावा के मुख्यालय मस्जिद-ए-कदीस में शुक्रवार की नमाज के बाद कहा, 'कश्मीर में भारत के उत्पीड़न के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बेहद नर्म रही है। ऐसा करके वह कश्मीरियों की बात ठीक से नहीं रख पा रही हैं।'
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में लगे आतंकियों के पोस्टर, उरी हमले के लिए आतंकियों को मिली शाबाशी
हाफिज सईद के अनुसार घाटी को पाकिस्तान का 'पूर्ण व्यवारिक सहयोग' चाहिए। हाफिज सईद ने कहा कि प्रधानमंत्री या उनके सहयोगियों के कश्मीर के समर्थन में एक या दो बयान से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान को ज्यादा 'व्यवाहरिक सहयोग' देना होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाफिज सईद ने कई आतंकी अड्डे बना रखे हैं और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में उसके भी कई लड़ाकों के मारे जाने की खबर आई थी।
ये भी पढ़ें- अपने ही सरकार से पाक सांसद ने पूछा, हाफिज सईद अंडे देता है जो हम उसे पाल रहे हैं?
Source : News Nation Bureau