रिपोर्टः मुंबई और दिल्ली की हालत और खराब, पाकिस्‍तान का यह शहर नीचे से Top 10 में

यह रैंकिंग तैयार की है इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने. संस्‍था की ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्‍ली (New Delhi) में एक साल में अपराध और वायु प्रदूषण बढ़ा है.

यह रैंकिंग तैयार की है इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने. संस्‍था की ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्‍ली (New Delhi) में एक साल में अपराध और वायु प्रदूषण बढ़ा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रिपोर्टः मुंबई और दिल्ली की हालत और खराब, पाकिस्‍तान का यह शहर नीचे से Top 10 में

दुनिया में सबसे खूबसूरत शहर वियना

इधर मोदी सरकार स्‍मार्ट सिटी की संख्‍या बढ़ाने में लगी है तो उधर एक बुरी खबर आ रही है राजधानी नई दिल्‍ली (New Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई के बारे में. दुनिया के रहने वाले शहरों की सूची में दिल्‍ली (New Delhi) 6 अंक फिसल कर 118 वें नंबर पर आ गई है. वहीं मायानगरी की मुंबई 2 अंकों की गिरावट के साथ 119वें नंबर पर है. सूची के आखिरी दस शहरों में बांग्लादेश की राजधानी ढाका सबसे नीचे से तीसरे स्थान 138वें और पाकिस्तान का कराची 136वें नंबर पर है.

Advertisment

यह रैंकिंग तैयार की है इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने. संस्‍था की ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्‍ली (New Delhi) में एक साल में अपराध और वायु प्रदूषण बढ़ा है. इसकी रैंक में गिरावट की यही वजह है.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े इन नियमों को जान लें, रहेंगे टेंशन फ्री

यह भारत के लिए शर्म की बात है कि दुनिया के सबसे बड़ लोकतांत्रिक देश का एक भी शहर टॉप 100 में भी नहीं है. ऑस्ट्रिया जैसे छोटे से देश की राजधानी वियना 140 देशों की सूची में टॉप पर है.

नंबरशहरदेश
1वियनाऑस्ट्रिया
2मेलबर्नऑस्ट्रेलिया
3सिडनीऑस्ट्रेलिया
4ओसाकाजापान
5कैलगरीकनाडा
6वैंकूवरकनाडा
7टोरंटोकनाडा
8टोक्योजापान
9कोपेनहेगनडेनमार्क
10एडिलेडऑस्ट्रेलिया

वहीं टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 3-3 शहर हैं. ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न दूसरे, सिडनी तीसरे और एडिलेड दसवें नंबर है. कनाडा का कैलगरी, वैंकूवर और टोरंटो पांचवें, छठवें और सातवें नंबर पर हैं. सबसे बदतर हालात वाले निचले दस शहरों में पाकिस्तान का कराची भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःवाहन की कीमत से ज्‍यादा चालान तो जब्‍त करवा दें गाड़ी, अगर ऐसा सोच रहे हैं तो पढ़ें यह खबर

ईआईयू ने पांच क्षेत्रों स्थायित्व, संस्कृति और पर्यावरण, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाएं और शिक्षा में अध्ययन के बाद यह सूची तैयार की. दिल्‍ली (New Delhi) को वायु प्रदूषण और बढ़ते अपराधों के कारण सबसे कम अंक मिले, जबकि मुंबई को संस्कृति और पर्यावरण के क्षेत्र में कमजोर आंका गया.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Global Ranking of Cities delhi mumbai
Advertisment