/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/29/firing-59.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फूड फेस्टिवल में एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. कैलिफोर्निया में वार्षिक गिलरॉय फूड फेस्टिवल के दौरान फायरिंग हुई है. गोलीबारी शुरू होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि अभी तक इस वहशियाना वारदात में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. क्रिसमस हिल पार्क में हो रहे कार्यक्रम से एम्बुलेंस के द्वारा कम से कम 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. अभी तक ये जानकारी नहीं मिला पाई है कि हमलावर कितने लोग थे.
देखें घटना का VIDEO
#BREAKING: Gilroy police have confirmed an active shooter at the Gilroy Garlic Festival. We are working to provide you more details on this breaking news, stay tuned.
— KSBW Action News 8 (@ksbw) July 29, 2019
[Warning: Video has profanity. Courtesy @wavyia]#breaking#breakingnews#gilroy#gilroygarlicfestivalpic.twitter.com/Bq44nIf1Ey
नगर परिषद के एक अधिकारी का कहना है कि कैलिफ़ोर्निया के गिलरॉय में एक समारोह में गोली लगने से तीन लोग मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हुए हैं. काउंसलर डायोन ब्रेको एसोसिएटेड प्रेस को बताते हैं कि रविवार की शूटिंग के बाद प्रारंभिक आंकड़े हैं.