New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/19/multiple-people-killed-after-two-planes-crash-in-midair-while-trying-to-land-80.jpg)
MidAir Plane Crashed( Photo Credit : Twitter/WatsonvilleCity)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MidAir Plane Crashed( Photo Credit : Twitter/WatsonvilleCity)
अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो छोटे प्लेन आपस में भिड़ गए. ये दोनों ही प्लेन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे और हवा में ही आपस में भिड़ गए. इस हादसे के बाद दूर-दूर तक दोनों प्लेन के मलबे फैल गए. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ये हादसा वॉटसनविले के स्थानीय एयरपोर्ट पर हुआ. जब दोनों छोटे प्लेन उतरने की कोशिश कर रहे थे और इस कोशिश में एक-दूसरे से भिड़ गए. स्थानीय काउंटी ने हादसे को लेकर दुख जताया है.
वॉटसनविले के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस हादसे के बादे में जानकारी दी गई, जिसमें लिखा गया, 'कई एजेंसियों ने वॉटसनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर हादसे के बारे में रिपोर्ट किया है, जिसमें दो प्लेन लैंडिंग के वक्त टकरा गए. हमें शुरुआती जानकारी में कई लोगों के हताहत होने की खबर मिली है.'
Multiple agencies responded to Watsonville Municipal Airport after 2 planes attempting to land collided. We have reports of multiple fatalities.
— City of Watsonville (@WatsonvilleCity) August 18, 2022
Report came in at 2:56pm.
Investigation is underway, updates to follow. pic.twitter.com/pltHIAyw5p
इस हादसे को लेकर वॉटसनविले शहर के प्रशासन ने दुख जताया है. वॉटसनविले शहर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए शोक संदेश लिखा गया है.
We are absolutely saddened to hear about the tragic incident that took the lives of several people.
— City of Watsonville (@WatsonvilleCity) August 19, 2022
The City of Watsonville sends its deepest condolences to the friends and family of those who passed. pic.twitter.com/DWxBDrjxpi
इस पूरे हादसे की जांच की जा रही है. हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव एजेंसियां बचाव कार्यों में लग गई. एयरपोर्ट पर हर तरह का परिचालन रोक दिया गया.
HIGHLIGHTS