/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/04/62-foxnews.png)
Multiple people feared dead in Oakland Warehouse Party (Image Source: Fox News)
अमेरिका के ओकलैंड में शनिवार को एक बार में भीषण आग लगने के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी। साथ ही 25 लोगों के लापता होने की खबर है। जिस समय आग लगी उस समय वहां पार्टी चल रही थी।
सैन फ्रांसिस्को के दो मंजिली इमारत में शुक्रवार देर रात को पार्टी चल रही थी जब रात लगभग 11.30 बजे आग लग गई। इस आग को ओकलैंड के इतिहास की सबसे भीषण आग है। जिस समय आग लगी उस समय दर्जनभर लोग अंदर थे। आग लगने से छत ढह गई।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने दी कंपनियों को धमकी, अमेरिकी छोड़ विदेश जाने पर भुगतने होंगे परिणाम
ओकलैंड दमकल विभाग प्रमुख टेरेसा डेलोच रीड ने शुरुआती जांच के नतीजों के आधार पर बताया कि अभी तक 13 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, "अभी ऐसी कई इमारतें हैं जिनकी तलाश की जानी बाकी है।" उन्होंने बताया कि आग तुरंत ही फैल गयी। इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पार्टी में आग किस वजह से लगी इसके बारे में फिलहाल पता नहीं है।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us