अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक समारोह में सामूहिक गोलीबारी की खबरें सामने आ रही है। जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं।
रिपोर्ट में कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए कहा गया है कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कुछ लोगों की मौत हुई हैं।
शूटिंग रात 10 बजे के बाद हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गोलीबारी स्थानीय समयानुसार शनिवार (0600 जीएमटी रविवार) रात 10 बजे के बाद हुई, जब लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए एकत्रित हुए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS