पाकितान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अल्पसंख्यकों के संदर्भ में भारत पर निशाना साधा है. पिछले दिनों बाॅलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन खान के बय़ान के सहारे पाक पीएम ने भारत को नसीहत दे डाली थी. इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करते हैं. भारत के अंदरुनी मामले में दखल देने के लिए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने पाक पीएम को आईना दिखाया. तीखी आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद भी इमरान खान ने एक बार अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारत को घेरा. जिन्ना की वर्षगांठ पर इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'जिन्ना को जब लगा कि मुसलमान के साथ हिंदू एक साथ बर्ताव नहीं करेंगे, तब उन्होंने कहा अलग देश की मांग की. नए पाकिस्तान में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अल्पपसंख्यकों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाये.. न कि भारत जैसे'
एक अन्य ट्वीट में भारत पर निशना साधते हुए खान ने कहा, 'मुस्लिमों के लिए एक अलग राष्ट्र के लिए उनका (जिन्ना) संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब उन्हें महसूस हुआ कि मुस्लिमों के साथ हिंदू बहुसंख्यकों द्वारा समान नागरिकों के रूप में बर्ताव नहीं किया जाएगा.'
बता दें कि सिने जगत के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अपने बच्चों की सुरक्षा और मॉब लिंचिंग को लेकर दिए बयान दिया था. इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करते हैं. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र हो रही है कि कहीं किसी दिन कोई भीड़ उन्हें घेरकर यह न पूछे कि तुम्हारा धर्म क्या है.
और पढ़ें: कर्नाटक के CM कुमारस्वामी अपने विवादित बयान पर दी सफाई
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए इंस्पेक्टर का जिक्र किया था. इस मामले पर टिपण्णी करते हुए अभिनेता ने कहा था कि इस्पेक्टर की हत्या से ज़्याद गाय की हत्या को महत्तव दिया जा रहा है. यू-ट्यूब पर 'कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया' के कार्यक्रम में नसीरुद्दीन ने कहा था कि ये जहर फैल चुका है और इस जिन्न को दोबारा बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. लोगों को कानून को अपने हाथों में लेने की छूट मिल गई है.
Source : News Nation Bureau