निक्की हेली ने कहा, भारत में मेरी मां को महिला होने की वजह से नहीं बनाया गया जज

निक्की के पिता का नाम अजीत सिंह रंधावा और मां का नाम राज कौर रंधावा है।

निक्की के पिता का नाम अजीत सिंह रंधावा और मां का नाम राज कौर रंधावा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
निक्की हेली ने कहा, भारत में मेरी मां को महिला होने की वजह से नहीं बनाया गया जज

निक्की हेली ने कहा, मेरी मां के साथ हुआ भेदभाव- PTI

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने खुलासा करते हुए बताया कि भारत में उनकी मां को महिला होने की वजह से जजों की बेंच में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा मेरी मां जज बनने के काबिल थी लेकिन महिला होने की वजह से कभी बेंच में जगह नहीं दी गई।

Advertisment

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका की एंबेसडर चुने जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'अगर मेरी मां जज बनती तो वह भारत की पहली महिला जजों में से एक होती।'

निक्की ने कहा, 'जब भारत में ज्यादा लोग शिक्षित नहीं हुआ करते थे, तब मेरी मां लॉ स्कूल गईं। उन्हें भारत की पहली महिला न्यायाधीशों में शामिल होने के लिए वास्तव में चुना गया था लेकिन तब महिलाओं की स्थिति के कारण उन्हें पीठ में जगह नहीं दी गई। उनके लिए यह देखना शानदार रहा होगा कि उनकी बेटी दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत बनीं।'

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने 3000 पॉर्न साइट बंद की, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

बता दें कि निक्की के पिता का नाम अजीत सिंह रंधावा और मां का नाम राज कौर रंधावा है। जो पहले भारत से कनाडा आकर बसे। लेकिन बाद में 1960 के दौरान अमेरिका शिफ्ट हो गये।

निक्की हेली पहले अमेरिकी गवर्नर भी रह चुकी हैं। अमेरिका में पिछले साल हुए चुनाव के दौरान हेली ने डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया था। इसके बावजूद ट्रंप ने इन्हें संयुक्त राष्ट्र में एंबेसडर की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत नए आवास में हुए शिफ्ट, राजनीतिक गलियारे में बंगले को बताया जाता है 'मनहूस'

HIGHLIGHTS

  • निक्की हेली ने बताया कि भारत में उनकी मां को महिला होने की वजह से जजों की बेंच में शामिल नहीं किया गया
  • इन्हें संयुक्त राष्ट्र में एंबेसडर की जिम्मेदारी सौंपी गई है
  • निक्की के माता-पिता 1960 के दौरान अमेरिका शिफ्ट हो गये थे

Source : New State Bureau

women INDIA Nikki Haley Judge
      
Advertisment