Advertisment

काबुल पर मोर्टार से हमला, कम से कम एक की मौत

काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
An encounter at the north gate of Kabul airport

काबुल मेें दागे गए दो रॉकेट मोर्टार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार तड़के मोर्टार गोले दागे गए जिसमें कम से कम एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए. ये गोले राजधानी के उत्तरी इलाके से और एक गाड़ी से दागे गए थे.

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. अफगानिस्तान के इस्लामी स्टेट से संबद्ध संगठन पहले इस तरह के हमले कर चुके हैं. पिछले महीने दो दर्जन से ज्यादा मोर्टार दागे गए थे जिसमें आठ आम लोगों की मौत हो गई थी और 31 जख्मी हो गए थे. आईएस से संबद्ध इस संगठन को 'आईएस इन खुरासान प्राविंस' के नाम से जाना जाता है. इसने हाल के महीनों में काबुल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली थी.

Source : News Nation Bureau

afghanistan काबुल Dead मौत Kabul मोर्टार हमला Wounded अफगानिस्‍तानान Mortar Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment