काबुल मेें दागे गए दो रॉकेट मोर्टार. (Photo Credit: न्यूज नेशन)
काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार तड़के मोर्टार गोले दागे गए जिसमें कम से कम एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए. ये गोले राजधानी के उत्तरी इलाके से और एक गाड़ी से दागे गए थे.
हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. अफगानिस्तान के इस्लामी स्टेट से संबद्ध संगठन पहले इस तरह के हमले कर चुके हैं. पिछले महीने दो दर्जन से ज्यादा मोर्टार दागे गए थे जिसमें आठ आम लोगों की मौत हो गई थी और 31 जख्मी हो गए थे. आईएस से संबद्ध इस संगठन को 'आईएस इन खुरासान प्राविंस' के नाम से जाना जाता है. इसने हाल के महीनों में काबुल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली थी.