/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/us-60.jpg)
Morgan Ortagus( Photo Credit : (फोटो-ANI))
भारत और अमेरिका के बीच दूसरी 2+2 वार्ता बुधवार को वॉशिंगटन में हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय, रक्षा संबंध, आतंकवाद और व्यापारिक संबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका की परिस्थितियों पर अपने विचार को व्यक्त किया. इस वार्ता को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने कहा कि यह भारत के साथ अमेरिकी द्वीपक्षीय संबंधो के महत्व को दर्शाता है कि हम बात करने में कितने सक्षम है.
उन्होंने ये भी कहा, 'भारत विश्वसनीय रूप से हमारे लिए दुनियाभर के कई संस्थानों में सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इंडो-पैसिफिक रणनीति में संबंध बहुत महत्वपूर्ण है.'
Morgan Ortagus, US State Department Spokesperson on US-India 2+2 Dialogue: India is someone credibly important to us in a number of institutions around the world & the relationship is very important in the President Trump’s Indo-Pacific strategy. https://t.co/QqWzgmtUuwpic.twitter.com/D5kIeb7k20
— ANI (@ANI) December 19, 2019
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हमारे पास कई सारे मुद्दे हैं, जैसे- आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दे. लेकिन, सबसे खास बात ये है कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच कई मुद्दों पर बात होगी.'
Morgan Ortagus, US State Dept Spokesperson on US-India 2+2 Dialogue: We have a number of issues as it relates to counter-terrorism, economics, trade, security & then what's most important is that world's oldest & world's largest democracies talk on a range of these issues. pic.twitter.com/1CpTckwquf
— ANI (@ANI) December 19, 2019
उन्होंने ये भी कहा, 'जब आपके पास इस तरह के एक महत्वपूर्ण संबंध हैं तो यह हमें दुनिया की सभी बड़ी चुनौतियों के बारे में बात करने की क्षमता देता है. चाहे वो चीन, रूस या उत्तर कोरियो हो. भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण दोस्त है.'
Morgan Ortagus, US State Dept Spokesperson on US-India 2+2 Dialogue: When you have such an important relationship, it gives us the ability to talk about all major challenges in the world whether it is China, Russia or North Korea. (1/2) pic.twitter.com/G3JoIbT3wf
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो