logo-image

सीरिया में रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 100 लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 05 Apr 2017, 12:33 AM

नई दिल्ली:

 पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 100 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ।

मेडिकल टीम के अनुसार, ऐसा लगता है कि है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी क्रिकेट खिलाड़ियों ने पहनी पाक की जर्सी

इस बीच, सीरिया में विपक्षियों की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के?

इससे पहले मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने माल्या के प्रत्यर्पण पर बोलने से किया इनकार

रासायनिक हमले की यह रिपोर्ट सीरिया के भविष्य को लेकर ब्रसेल्स में दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होने से पहले आई है, जिसका आयोजन यूरोपीय संघ व संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में हो रहा है।