logo-image

मून ने जासूसी एजेंसी के 2 उप प्रमुख नियुक्त किए

मून ने जासूसी एजेंसी के 2 उप प्रमुख नियुक्त किए

Updated on: 26 Nov 2021, 02:10 PM

सियोल:

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के दो उप निदेशक नियुक्त किए।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, मून ने एनआईएस के नियोजन और समन्वय कार्यालय के प्रमुख पार्क सन-वोन को पहले उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया, जबकि एनआईएस की काउंटर-जासूसी टीम के वरिष्ठ अधिकारी चुन से-यंग को दूसरे उप निदेशक के रूप में चुना।

पहले उप निदेशक को उत्तर कोरिया और विदेशी मामलों पर खुफिया जानकारी हासिल करने का काम सौंपा गया है, जबकि दूसरे उप निदेशक को जासूसी और आतंकवाद रोकने से जुड़े मामले का प्रभारी बनाया गया है।

कार्यालय ने एक बयान में कहा, पार्क उत्तर कोरिया और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का एक अनुभवी विशेषज्ञ है, जबकि चुन लंबे समय से खुफिया अधिकारी है, जो काउंटर-जासूसी करने में विशेषज्ञता रखता है।

मून ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि एनआईएस इसे राजनीति से अलग करके एक खुफिया एजेंसी के रूप में काम करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.