अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, पश्तून और बलूच समेत कई समुदाय ने उठाई ये मांग

पाकिस्तान में मुहाजिर, बलूच, पश्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं

पाकिस्तान में मुहाजिर, बलूच, पश्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, पश्तून और बलूच समेत कई समुदाय ने उठाई ये मांग

अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई समुदायों के लोग

पाकिस्तान में मुहाजिर, बलूच, पश्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इन समुदाय के लोगों ने आतंकवाद को शरण देने वाले देश पाकिस्तान से मुक्त होने का नारा बुलंद करना शुरू कर दिया है. इस मांग के लिए कई समुदायों ने अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन कर वैश्विक मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने की कवायद की है. रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में मुहाजिर, बलूच, गिलगित-बाल्टिस्तान, पश्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत के फिर से हमला करने की आशंका से खौफ में पाकिस्तान, भारतीय उप-उच्चायुक्त को भेजा समन

व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने पाकिस्तान में पाकिस्तान द्वारा शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों और उत्पीड़ित वर्गों की मदद के लिए मानवाधिकार संगठनों, व्हाइट हाउस और संयुक्त राष्ट्र के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करने के लिए यहां आए हैं. हम आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए पूछ रहे हैं. हम पाकिस्तान में इन सभी अन्याय से आजादी की मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना कबूल नहीं करेगा

अमेरिका में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख ऑर्गेनाइजर रेहान इबादत ने बताया कि व्हाइट हाउस के सामने प्रस्तावित रैली और प्रदर्शन सभी मुहाजिर, बलूच, गिलगिट, पश्तून और पाकिस्तान की तानाशाही से ग्रस्त अन्य सभी समुदायों का मिला जुला प्रयास है. इस रैली और प्रदर्शन से पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ है.

Source : News Nation Bureau

pakistan Washington Pashtuns Protest Against Pakistan Mohajirs Balochs Balochs minorities
      
Advertisment