सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) के विशेष बलों, गोरगोर ने मध्य सोमालिया के गलगुडुड क्षेत्र के गुरिएल शहर में एक सैन्य अड्डे पर अल-शबाब के 6 आतंकवादियों को मार गिराया और एक कार बम हमले को नाकाम कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एसएनए के कमांडर ओडावा युसूफ रेज ने रविवार को एसएनए रेडियो मोगादिशु को बताया कि मारे गए लोगों में आतंकवादियों का कमांडर भी शामिल है, जो इस क्षेत्र के गुरिएल और अल-बर शहर का प्रभारी था।
रेज ने कहा, हमने अल-शबाब के 6 आतंकवादियों को मार गिराया और विस्फोटकों से भरी एक कार के हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें वे गुरिएल में एसएनए बेस पर विस्फोट करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि सेना ने ऑपरेशन के दौरान हथियार और एक वाहन बरामद किया है। उन्होंने आगे कहा, सेना सतर्क रहेगी और आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अल-शबाब के उग्रवादियों ने सरकारी बलों के हालिया हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS