प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार शाम को हुई वार्ता के दौरान दोनों नेताओं की अचानक हंसी छूट पड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार हिंदी में बोल रहे थे, जो डोनाल्ड ट्रंप के पल्ले नहीं पड़ रही थी. बीच में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से मजाकिया लहजे में कहा कि "मोदी असल में बहुत अच्छी इंग्लिश बोलते हैं." इसके बाद दोनों नेता जोर से हंस पड़े. उन दोनों की हंसी देखकर वहां मौजूद डेलीगेशन के सदस्यों की भी हंसी छूट पड़ी और कवर कर रहे पत्रकार भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.
द्विपक्षीय वार्ता के पहले दोनों नेताओं ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. मोदी ने कहा, "मेरा मानना है कि हमें इन मसलों पर खुद बातचीत करने दिया जाना चाहिए और जब हमें जरूरत महसूस होगी तो हम आपको (मीडिया) सूचित करेंगे."
इस पर बीच में ही रोक कर ट्रंप ने कहा, "वह असल में बहुत अच्छी इंग्लिश बोलते हैं जो काफी अनोखी है." इसके बाद मोदी और ट्रंप हंसने लगे और वे अपनी-अपनी कुर्सी से ही हाथ मिलाए और मोदी प्रसन्न होकर अपने दूसरे हाथ से उस पर थपथपाने लगे.
मोदी और ट्रंप की यह मुलाकात यहां आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर वन टू वन मीटिंग के दौरान हुई.
Source : IANS