सीरिया सरकार के रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को ओर से दागे गए मिसाइल के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर सहयोगियों को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने इन हमलों को 'सटीक हमला' बताया।
ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'बीती रात सटीक हमले किए गए। फ्रांस और ब्रिटेन का उनकी बुद्धिमत्ता और उनकी शानदार सेना की शक्ति के लिए धन्यवाद। इससे बेहतर नतीजे नहीं हो सकते थे। मिशन पूरा हुआ।'
उन्होंने लिखा, 'हमारी महान सेना पर मुझे गर्व है जो कुछ बिलियन डॉलर ख़र्च करने के बाद अमरीकी इतिहास की सबसे ताक़तवर सेना बन जाएगी। इसके आस-पास भी कोई नहीं होगा।'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरियाई सरकार के डौमा में कथित तौर पर किए गए रासायनिक हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप यह कदम उठाया है। ट्रंप ने अपने संबोधन में डौमा में हुए कथित रासायनिक हमले को मानव कृत्य नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'यह किसी इंसान का काम नहीं है। यह हैवान का काम है।'
इसे भी पढ़ें: फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, उनका निजी डेटा भी हुआ लीक
ट्रंप ने संकेत दिए कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक सीरिया सरकार रासायनिक हमलों का इस्तेमाल बंद नहीं कर देता।
वहीं रुस ने अमेरिका की इस हमले का विरोध करते हुए कहा, 'पुतिन की बेज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमेरिका इस हमले के परिणाम के लिए तैयार रहे।'
हालांकि चीन ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के सीरिया पर संयुक्त रूप से किए गए हमले की शनिवार को निंदा की और कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र (यूएन) चार्टर का उल्लंघन है। इससे आगे चलकर संघर्ष का समाधान निकालना और मुश्किल हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: सीरिया हमले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, रूस के साथ संबंध सबसे बुरे दौर में, मिसाइलें तैयार हैं
HIGHLIGHTS
- सीरिया पर अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से दागी मिसाइलों को ट्रंप ने बताया सटीक हमला
- ट्रंप ने कहा- कुछ बिलियन डॉलर ख़र्च करने के बाद अमरीकी इतिहास की सबसे ताक़तवर सेना बन जाएगी
Source : News Nation Bureau