/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/27/northkorea-50.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
1984 के बाद से किए गए उत्तर कोरिया के तीन चौथाई से अधिक मिसाइल परीक्षणों को सफल माना गया. गुरुवार को जारी डेटा में यह जानकारी सामने आई है. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉनप्रोलिफरेशन स्टडीज ने उत्तर कोरिया द्वारा कम से कम 300 किमी की दूरी पर कम से कम 500 किलोग्राम का पेलोड पहुंचाने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण पर डेटा तैयार किया. न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, 1984 के बाद से उत्तर द्वारा परीक्षण की गई 204 मिसाइलों में से 156 को सफलता के रूप में, 32 को विफल और बाकी को अज्ञात के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))