सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार विस्फोट: रिपोर्ट

हालांकि, सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्र के हवाले से इजरायल द्वारा सैन्यअड्डे पर हमले से इनकार किया।

हालांकि, सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्र के हवाले से इजरायल द्वारा सैन्यअड्डे पर हमले से इनकार किया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार विस्फोट: रिपोर्ट

सीरिया में दमिश्क के पास सिलसिलेवार विस्फोट (एएनआई)

सीरिया में दमिश्क के पास सबसे बड़े सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार कई विस्फोट हुए हैं। सीएनएन ने अल-मयादीन के हवाले से बताया कि शनिवार रात को इजरायल ने अल-मेजेह में सैन्यअड्डे पर कई मिसाइल हमले किए गए। हालांकि, सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्र के हवाले से इजरायल द्वारा सैन्यअड्डे पर हमले से इनकार किया।

Advertisment

सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (सना) और सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि सैन्य सूत्र ने मेजेह हवाईअड्डे पर विस्फोट की खबर से इनकार किया और कहा कि गोला-बारूद डिपो में विस्फोट से आवाजें हुईं।

और पढ़ें- पाकिस्तान ने आतंकियों पर नहीं की कार्रवाई, अमेरिका ने रोकी 2100 करोड़ की मदद

दमिश्क के एक निवासी ने सीएनएन को बताया कि सैन्य हवाईअड्डे की ओर से शनिवार को चार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं।

Source : IANS

Missile Attack Damascus Damascus military air base Syrian Civil War World
Advertisment