मिस यूनिवर्स 2017 : दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता खिताब, भारत चूका

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं।

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मिस यूनिवर्स 2017 : दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता खिताब, भारत चूका

मिस यूनिवर्स 2017 डेमी-ले नेल-पीटर्स

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। 

Advertisment

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी। वह मीडिया से स्नातक हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था।

अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की। इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

यह भी पढ़ें : महिला आईपीएल अगले साल से हो सकता है शुरू, विनोद राय ने दिए संकेत

फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया।

डेमी-लेह के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है और वह एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें।

मिस यूनिवर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डेमी-ली अपनी इन कार्यशालाओं का विस्तार कर जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।

और पढ़ें: एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने विराट कोहली

Source : IANS

Miss universe 2017 Demi Leigh Nel Peters Shraddha Shashidhar
      
Advertisment