अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना उनकी प्राथमिक्ता नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की माने तो ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई उनकी पहली पसंद नहीं है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य अभियान को लेकर ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात की थी।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि स्थिति को देखते हुए अब उत्तर कोरिया से बात करने का समय नहीं है।
अमेरिका ने साफ किया है कि वह और उसके सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। ट्रंप ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कॉम टर्नबुल से भी इस बारे में बात किया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau