logo-image

आफगानिस्तान: सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला, 10 जवान शहीद

अफगानिस्तान में कंधार के पास कुछ आतंकियों ने एक मिलेट्री बेस पर अटैक कर दिया। इस अटैक में आर्मी के 10 जवान शहीद हो गए।

Updated on: 23 May 2017, 02:56 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में कंधार के पास कुछ आतंकियों ने एक मिलेट्री बेस पर अटैक कर दिया। इस अटैक में आर्मी के 10 जवान शहीद हो गए।

पश्चिमी बेस कैंप पर हुए इस हमले की सरकार की ओर से एक अधिकारिक बयान में पुष्टि की गई है। बयान में कहा गया कि 205 जवानों के बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, इसमें 10 सैनिक शहीद हो गए हैं।

यह अटैक अचाक्जी कैंप पर हुआ था। सोमवार रात को जब जवान आराम कर रहे थे हमलावरों ने इसी बात का फायदा उठाया। निहत्थे जवानों पर उनहोंने गोलीबारी कर दी।

जवानों ने भी इस हमले का जवाब दिया है। लेकिन आतंकियों के नुकसान की जानकारी फिलहाल उन्होंने नहीं दी है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला में पाकिस्तान ने जल्द सुनवाई के लिए आईसीजे को लिखा पत्र

और पढ़ें: मैनचेस्टर में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट पर आतंकी हमला, 22 की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा