आफगानिस्तान: सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला, 10 जवान शहीद

अफगानिस्तान में कंधार के पास कुछ आतंकियों ने एक मिलेट्री बेस पर अटैक कर दिया। इस अटैक में आर्मी के 10 जवान शहीद हो गए।

अफगानिस्तान में कंधार के पास कुछ आतंकियों ने एक मिलेट्री बेस पर अटैक कर दिया। इस अटैक में आर्मी के 10 जवान शहीद हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
आफगानिस्तान: सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला, 10 जवान शहीद

आफगानिस्तान सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान में कंधार के पास कुछ आतंकियों ने एक मिलेट्री बेस पर अटैक कर दिया। इस अटैक में आर्मी के 10 जवान शहीद हो गए।

Advertisment

पश्चिमी बेस कैंप पर हुए इस हमले की सरकार की ओर से एक अधिकारिक बयान में पुष्टि की गई है। बयान में कहा गया कि 205 जवानों के बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, इसमें 10 सैनिक शहीद हो गए हैं।

यह अटैक अचाक्जी कैंप पर हुआ था। सोमवार रात को जब जवान आराम कर रहे थे हमलावरों ने इसी बात का फायदा उठाया। निहत्थे जवानों पर उनहोंने गोलीबारी कर दी।

जवानों ने भी इस हमले का जवाब दिया है। लेकिन आतंकियों के नुकसान की जानकारी फिलहाल उन्होंने नहीं दी है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला में पाकिस्तान ने जल्द सुनवाई के लिए आईसीजे को लिखा पत्र

और पढ़ें: मैनचेस्टर में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट पर आतंकी हमला, 22 की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा

Source : News Nation Bureau

Afghan army Militant attack militant Afghan army base 10 soldiers kills
      
Advertisment