कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए प्योंगयांग से संपर्क में रहेगा अमेरिका: माइक पोंपियो

हनोई वार्ता के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच कोई समझौता नहीं होने के बाद अमेरिका दोबारा वार्ता करने के लिए उत्सुक है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए प्योंगयांग से संपर्क में रहेगा अमेरिका: माइक पोंपियो

Mike Pompeo (फाइल फोटो)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने शुक्रवार को कहा कि कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए वाशिंगटन आगे भी प्योंगयांग से संपर्क करता रहेगा. यहां एक दिवसीय दौरे पर आए पोंपियो ने कहा कि हनोई वार्ता के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच कोई समझौता नहीं होने के बाद अमेरिका दोबारा वार्ता करने के लिए उत्सुक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा बोले, पाकिस्तान आत्मरक्षा में किसी भी हमले का जवाब देगा

पोंपियो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम दोबारा वार्ता करने के लिए उत्सुक हैं जिससे हम वार्ता जारी रख सकें जो उत्तर कोरियाई लोगों को बेहतर जिंदगी, शांति और स्थिरता दे सके तथा उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त कर सके. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने हनोई सम्मेलन के दौरान उस पर लगे सभी प्रतिबंधों को पूर्णत: हटाने की मांग की थी, अमेरिका जिसका कोई जवाब देने के लिए तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका, ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजदूतों से की बातचीत

अमेरिकी दावों को खारिज करते हुए उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा कि प्योंगयांग ने प्रतिबंधों में सिर्फ आंशिक छूट देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हमने सभी प्रतिबंधों को हटाने का प्रस्ताव नहीं दिया था, बल्कि उन्हें आंशिक रूप से हटाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने सिर्फ उन प्रतिबंधों को पहले हटाने के लिए कहा जिनसे उसकी जनता के दैनिक जीवन में अवरोध आते हैं. इसके बावजूद पोंपियो ने कहा कि बड़े मुद्दे दोनों देशों के बीच आगामी बैठकों में सुलझ जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले गुरूवार, 28 फरवरी को दोनों देश के राष्ट्राध्यक्षों ने वियतनाम की राजधानी हनोई में मुलाकात की थी.

यह भी देखें: फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने UNSC में आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव रखा

Source : IANS

US President hanoi Kim Jong Un Donald Trump America North Korea vietnam American Foreign Minister Mike Pompeo
      
Advertisment