पाक पीएम इमरान खान
अमेरिकी विदेशी मंत्री माइक पोम्पिओ ने आशिया बीबी से जुड़े एक मुद्दे को लेकर अपना एक ताजा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आशिया बीबी जिन्हें ईश-निंदा के चलते लगभग 10 साल जेल में काटने के बाद मौत की सजा सुनाई गई इसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया. हालांकि उसी तरह के आरोप में लिप्त 40 से अधिक लोग जेल की सजा काट रहे हैं.
US Secretary of State Mike Pompeo: We continue to call for their release, and encourage the government to appoint an envoy to address the various religious freedom concerns. https://t.co/ZcDo2fylBD
— ANI (@ANI) June 22, 2019
इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि हम उनकी रिहाई के लिए फोन करना लगातार जारी रखेंगे और सरकार को विभिन्न धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए एक दूत नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- ईरान पर बड़ा हमला करने से 10 मिनट पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रोका, कही यह बात
कौन है आशिया बीबी
2009 में 5 बच्चों की मां आशिया बीबी का शेखुपुरा में एक गिलास पानी के लिए मुस्लिम महिलाओं से विवाद हुआ था. काम के दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए रखे गिलास से पानी पी लिया था, महिलाओं ने इसका विरोध किया था. इस पर आशिया ने पैगंबर की ईसा मसीह से तुलना कर दी थी. इसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने आशिया के खिलाफ ईश निंदा का केस दायर कर दिया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी जिसे हाई कोर्ट ने बरकार रखा था. आशिया ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
Source : News Nation Bureau