Advertisment

पाक PM इमरान खान ने पोम्पिओ से मुलाकात की, अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर हुई चर्चा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाक PM इमरान खान ने पोम्पिओ से मुलाकात की, अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर हुई चर्चा

इमरान खान ने पोम्पिओ से मुलाकात की (फोटो-ANI)

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया. विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री पोम्पिओ ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका समेत साझा प्राथमिकताओं पर अमेरिका और पाकिस्तान के मिलकर काम करने पर जोर दिया.'

ये भी पढ़ें: ओसामा-बिन-लादेन के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई पर मैंने शर्मिंदगी महसूस की थी : इमरान खान

पोम्पिओ ने इससे पहले पांच सितंबर 2018 को इस्लामाबाद में खान से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने समेत सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा हुई.

ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री आतंकवादी संगठनों को हराने समेत साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर पाकिस्तान की ओर से प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह नए सिरे से बनने वाली साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा.'

World News counterterrorism US imran-khan pakistan mike pompeo
Advertisment
Advertisment
Advertisment