Advertisment

मिगेल डियाज कैनल: 60 साल बाद क्यूबा को मिला गैर- कास्त्रो राष्ट्रपति

मिगेल डियाज कैनल गुरुवार को क्यूबा के नए राष्ट्रपति चुने गए। वह राउल कास्त्रो की जगह पद संभालेंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मिगेल डियाज कैनल: 60 साल बाद क्यूबा को मिला गैर- कास्त्रो राष्ट्रपति
Advertisment

मिगेल डियाज कैनल गुरुवार को क्यूबा के नए राष्ट्रपति चुने गए। वह राउल कास्त्रो की जगह पद संभालेंगे।

मिगेल ने नेशनल असेंबली के समक्ष अपने पहले संबोधन में कहा कि इस नई विधायिका में पूंजीवादी परावर्तन की आस लगाए बैठे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

मिगेल ने कहा, 'सिर्फ उन्हीं के लिए स्थान होगा, जो हमारे समाजवाद में सुधार को बढ़ावा देंगे।'

उन्होंने कहा कि लोगों के इस फैसले के साथ हमारे पास एक ही विकल्प है कि हम 1959 की क्यूबा क्रांति के संस्थापकों द्वारा शुरू किए गए कार्य को जारी रखें।

डियाज- कैनल को उनके 58 वें जन्मदिन से एक दिन पहले नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति चुना गया। 1959 की क्रांति के बाद वह देश के पहले ऐसे नेता हैं जो कास्त्रो परिवार से न होने के बावजूद राष्ट्रपति बने हैं।

57 वर्षीय डियाज-कैनल क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष नेता हैं। वह काफी लंबे समय से उपराष्ट्रपति के तौर पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे थे। कनेल को नेशनल असेंबली में 604 में से 603 वोट मिले। वह पांच साल तक के लिए राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। 

इसी के साथ देश की सत्ता पर छह दशक से काबिज कास्त्रो भाइयों का राज भी खत्म हो गया।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में तिरंगा फाड़े जाने पर भारत ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग

Source : News Nation Bureau

Fidel non-Castro president
Advertisment
Advertisment
Advertisment