अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

इस घटना के वीडियो में आंसू गैस के चलते लोगों को परिवार व छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा गया.

इस घटना के वीडियो में आंसू गैस के चलते लोगों को परिवार व छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

अमेरिकी अधिकारियों ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का किया इस्तेमाल

मेक्सिको की ओर से सीमा पर प्रवासियों के एक समूह को अवैध रूप से सीमा पार करने से रोकने के लिए सैन डिएगो में अमेरिका-मेक्सिको सीमा को कई घंटों तक बंद रखा गया. समूह को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी सीमा पर तैनात गश्ती बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. तिजुआना के अधिकारियों ने एक मीडिया चैनल को बताया कि सीमा पर मेक्सिको की ओर से लगभग 500 प्रवासियों ने रविवार को दोपहर में 'सैन यसिद्रो पोर्ट ऑफ एंट्री' के पास पुलिस नाकाबंदी को तोड़ने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि प्रवासियों ने जैसे ही सीमा पार करने की कोशिश की, अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुंबई आतंकी हमला: दोषियों की सूचना देने वाले को USA देगा 35 करोड़ इनाम, पाकिस्तान पर बनाएगा दबाव

इस घटना के वीडियो में आंसू गैस के चलते लोगों को परिवार व छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा गया. अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण ने कहा कि प्रवासियों ने प्रोजेक्टाइल फेंके, जिससे कई एजेंट घायल हो गए. एजेंसी ने ट्वीट किया, "सीमावर्ती गश्ती एजेंटों ने अपनी सुरक्षा को खतरे में देखते हुए समूह को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े." 'सैन यसिद्रो पोर्ट ऑफ एंट्री' जो कई घंटों तक वाहन और पैदल यात्री यातायात के लिए बंद रहा, उसे बाद में रविवार को फिर से खोल दिया गया. मेक्सिको के गृह मंत्रालय ने कहा कि संघीय और स्थानीय अधिकारियों ने प्रवासियों को अवैध रूप से सीमा पार करने से रोक दिया. एजेंसी ने फेसबुक पर कहा कि रविवार की रात तक, तिजुआना पुलिस ने 39 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Source : IANS

tear gas america-mexico border San Ysidro Port of Entry
      
Advertisment