मैक्सिको में शताब्दी का सबसे बड़ा भूकंप
मैक्सिको में गुरुवार को आये एक भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि पिछले 100 सालों में मैक्सिको में इस तरह का भुकंप कभी नहीं आया और ये अब तक का सबसे बड़ा भुकंप है।
बता दें कि दक्षिण मैक्सिको के तट पर शुक्रवार दोपहर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई गई है। भुकंप की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि राजधानी की इमारतें हिलने लगी और लोग घबराहट में भाग कर सड़कों पर आ गए।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.2 थी और इसका केंद्र दक्षिण चियापास राज्य में तापाचुला से 165 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 35 किलोमीटर नीचे थी।
8.1 earthquake in Mexico
Watch on #Periscope: https://t.co/WiBTFP1Md5
— RobertoCarlos.LA (@ROB_CAR_) September 8, 2017
अमेरिका सूनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप से कई मध्य अमेरिका देशों में सूनामी आने का खतरा है जिनमें ग्वाटेमाला की प्रशांत तटरेखा, होंडुरास, मैक्सिको, अल सल्वाडोर और कोस्टा रिका शामिल हैं। उसने कहा कि हवाई, गुआम और अन्य प्रशांत द्वीपों के लिए खतरे का आकलन किया जा रहा है।
भूकंप के झटके मैक्सिको सिटी तक महसूस किए गए जिससे डरे लोग अंधेरे में सड़कों पर एकत्रित हो गए, उन्हें डर था कि इमारतें गिर जाएंगी।
Source : News Nation Bureau