मेक्सिको के कैरिबियाई रिसॉर्ट प्लाया डेल कारमेन के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्लाया में 'ब्लू पैरट' लोकप्रिय नाइटक्लबों में से एक है। इस दौरान नाइटक्लब में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल बीपीएम में लोग मौजमस्ती कर रहे थे।
क्विंटाना के जनरल अटॉर्नी कार्यालय के मुताबिक, यह गोलीबारी स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के 2.28 बजे हुई। कार्यालय ने फेसबुक पृष्ठ पर जारी बयान में कहा कि मृतकों में एक महिला और चार पुरुष हैं। इनमें से दो क्लब के सुरक्षा दल के सदस्य हैं।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने हमले के लिए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Source : IANS