logo-image

मेक्सिको ने 70 हाउतियन प्रवासियों को घर वापस भेजा

मेक्सिको ने 70 हाउतियन प्रवासियों को घर वापस भेजा

Updated on: 30 Sep 2021, 05:45 PM

मेक्सिको सिटी:

मेक्सिको ने प्रवासी संकट के बीच 70 हाउतियन प्रवासियों को उनकी राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस वापस भेजा, यह हाउतियन संयुक्त राज्य की सीमा पर आते थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको के विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय ने एक संयुक्त बयान में बताया कि समूह में 41 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं।

बयान में कहा, सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित आव्रजन के प्रति प्रतिबद्धता, मानवाधिकारों के लिए पूर्ण सम्मान और सुरक्षा की पुष्टि की जाती है।

मेक्सिको के विदेश मंत्री मासेर्लो एब्रार्ड ने कहा कि उनके देश ने उन लोगों को शरणार्थी का दर्जा देने की पेशकश की थी जिन्होंने इसे अन्य देशों में प्राप्त नहीं किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.