मेक्सिको में भूकंप की तबाही से मरने वालों की संख्या 292 पहुंची

मेक्सिको में बीते मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मेक्सिको में भूकंप की तबाही से मरने वालों की संख्या 292 पहुंची

मेक्सिको में भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त मकान (फोटो:ANI)

मेक्सिको में बीते मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है। इससे राजधानी मौक्सिको सिटी में सबसे ज्यादा तबाही हुई है, जहां करीब 40- 50 बिल्डिंग भी ढह गई।

Advertisment

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समन्वयक लुइस फेलिप ने शुक्रवार को कहा कि इस शक्तिशाली भूकंप में मेक्सिको सिटी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है।

मेक्सिको सिटी के अलावा आसपास के कई राज्यों में भी दर्जनभर लोग मारे गए हैं। मोरेलोस में 73, प्यूब्ला में 45, गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक शख्स की मौत हुई है।

लुइस ने कहा कि लापता लोगों की संख्या भी शुरुआत में 200 से घटकर अब 42 हो गई है। ऐसी आशंका है कि ये लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। पूरे इलाके में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मेक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल ने स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद प्रशासन घर-घर जाकर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि भूकंप से कितना नुकसान हुआ है।

और पढ़ें: 'पागल' किम जोंग को ऐसा सबक सिखाऊंगा, जो पहले कभी नहीं हुआ: ट्रंप

HIGHLIGHTS

  • शक्तिशाली भूकंप में सिर्फ मेक्सिको सिटी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हो गई
  • लापता लोगों की संख्या भी शुरुआत में 200 से घटकर अब 42 हो गई है
  • बीते मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप

Source : IANS

Disaster earthquake mexico building collapse mexico earthquake mexico city Mexico Natural disaster
      
Advertisment