मेक्सिको: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गवर्नर और सीनेटर की हुई मौत

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्यूबला की गवर्नर मारथा अलोंसो और उनके पति सीनेटर और पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वैले की निधन हो गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मेक्सिको: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गवर्नर और सीनेटर की हुई मौत

फाइल फोटो

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्यूबला की गवर्नर मारथा अलोंसो और उनके पति सीनेटर और पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वैले की निधन हो गई. मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने इसकी पुष्टि करते हुए दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, 'सीनेटर राफेल मोरेनो वैले और उनकी पत्नी प्यूबला की गर्वनर मारथा एरिका अलोंसो के रिश्तेदारों के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं. बतौर राष्ट्रपति मैं (दुर्घटना के) कारणों की जांच की प्रतिबद्धता लेता हूं.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें : 'मैं देश के लिए समस्या नहीं बनूंगा', जानें क्यों गडकरी ने पं. नेहरू का भाषण याद करते हुए ऐसा कहा

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले लोपेज ओब्राडोर ने दुर्घटना की जानकारी देते दंपति की मौत की आशंका जताई थी. देश की कई राजनीतिक हस्तियों ने मारथा और राफेल के निधन पर शोक जताया है.

Source : News Nation Bureau

helicopter-crash mexican Mexican governor killed in accident
      
Advertisment