/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/modi-trump-35.jpg)
मोदी-ट्रंप
जी-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) की मुलाकात हुई. इस मुलाकात से पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा जब कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. पहले कश्मीर की मध्यस्थता की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर इस मसले को सुलझा लेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान मिलकर इसे सुलझा लेंगे. किसी भी देश को इसमें इसमें कष्ट देने की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे. मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई..
एक यूजर सचिन सिंह ने इमरान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मोदी-ट्रंप के प्रेस कॉन्फ्रेंस बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान.
After watching the PC of Modi and Trump😄😄#G7Summit#Pakistan#Trumppic.twitter.com/xBPCavK3b2
— Sachin Singh (@Sachin_anshu06) August 26, 2019
वहीं एक और यूजर ने इमरान खान की मजेदार तस्वीर पोस्ट की है.
#G7Summit
Pakistan right now.. pic.twitter.com/wT2JL0lOY1— Dibyendu 🇮🇳 (@Dibyend88751622) August 26, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने राष्ट्रपति @realDonaldTrump को जबाब दे दिया है कि हमारे घर के झगड़े में कोई दूसरा होशियारी करे तो पहले उसे कूटने का रिवाज है हमारे यहां 😂😂#ModiTrump#Trump#Modi
ये पाकिस्तान के मुँह पर उलटे हाथ का तमाचा है😝😝😝 pic.twitter.com/x0MP4bap5p
— Arjun Verma 1️⃣0️⃣0️⃣% follow back (@ArjunVerma01) August 26, 2019
एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है
#G7Summit#moditrump#kashmir@TajinderBagga@saffronarya@chetanbragta@KyaUkhaadLega@mridum@LogicalHindu_pic.twitter.com/f3yaqEomdD
— Prof. Sharma (@profsharmaD) August 26, 2019
Award for the most Besahara & BEGGARat #PrimeMinister of the world goes to #ImranKhan 👏#ISRO#lunarorbit#ZakirNaik#SadbhavanaDiwas#India#Pakistan#IndianArmy#Pakistanhumiliated#BJP#PakistanZindabad#moditrump#Pakistani#Pakistanis#Indianspic.twitter.com/O1KIaoMjYz
— S H A R A D (@MODIfied_SHARAD) August 20, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो