New Update
मेलानिया ट्रंप
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मेलानिया ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन अब व्हाइट हाउस शिफ्ट हो गए है। डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के पांच महीने बाद मेलानिया बेटे बैरन के साथ 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू रहने पहुंची। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड व्हाउट हाउस में शिफ्ट हो गए थे जबकि मेलानिया ट्रंप बेटे बैरन (11) के साथ न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में रह रही थीं।
एनबीसी के मुताबिक, मेलानिया ने बैरन के न्यूयॉर्क स्कूल में इस साल का सत्र पूरा होने तक वहीं रहने का फैसला किया था।
मेलानिया ने फोटो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, 'अपने नए घर की यादों को सहेजकर रखने के लिए आश्वस्त हूं।'
Looking forward to the memories we'll make in our new home! #Movingday pic.twitter.com/R5DtdV1Hnv
— Melania Trump (@FLOTUS) June 12, 2017
और पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 June: चीन में 1,000 लोगों ने किया योगाभ्यास
मेलानिया ने बैरन के न्यूयॉर्क स्कूल में इस साल का सत्र पूरा होने तक वहीं रहने का फैसला किया था। 11 साल का बैरन न्यू यॉर्क में ही पढ़ाई कर रहा था। स्कूल का सत्र बीच में छोड़कर वह वॉशिंगटन नहीं आ सकता था। बैरन का ध्यान रखने के लिए मेलानिया उसके साथ न्यूयॉर्क में ही रुकी रहीं।
1963 के बाद से व्हाइट हाउस में रहने वाले बैरन फर्स्ट बॉय हैं। उनसे पहले 1963 में जॉन एफ.कैनेडी का तीन वर्षीय बेटा भी यहां रहा था।
(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS