डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच तय समय पर होगी बैठक: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस का कहना है कि 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक तय योजना के तहत होगी।

व्हाइट हाउस का कहना है कि 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक तय योजना के तहत होगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच तय समय पर होगी बैठक: व्हाइट हाउस

पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

व्हाइट हाउस का कहना है कि 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक तय योजना के तहत होगी।

Advertisment

बीबीसी के मुताबिक, 'दोनों नेता सोमवार को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में मुलाकात करेंगे।' व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं को बताया, 'बैठक होगी।'

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी अटकलें थी कि अमेरिका द्वारा रूस के 12 खुफिया अधिकारियों पर आरोप लगाए जाने की वजह से यह वार्ता रद्द हो सकती है। इस बीच रूस ने कहा कि वह बैठक को लेकर आशान्वित है।

और पढ़ें: 2019 से पहले साम्प्रदायिक तनाव पैदा हुआ तो कांग्रेस ज़िम्मेदार: बीजेपी

क्रेमलिन सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, 'हम ट्रंप को एक वार्ताकार साझेदार के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, द्विपक्षीय संबंध बुरे दौर में हैं लेकिन हमें इन्हें दुरुस्त करने के लिए शुरुआत तो करनी पड़ेगी।'

और पढ़ें: जेटली का तंज- कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ नारा दिया, मोदी ने संसाधन

Source : News Nation Bureau

white-house Vladimir Putin Donald Trump
Advertisment