US: 'सस्ती गैस' बेच लोगों की मदद कर रहा भारतीय मूल का स्टेशन मालिक

इस समय ईंधन के दाम पूरी दुनिया में बढ़े हुए हैं. लेकिन भारतीय मूल का एक गैस स्टेशन (Gas Station) मालिक ये कह कर अमेरिका में सस्ता गैस बेच रहा है कि उसका इरादा अभी फायदा कमाने का नहीं, बल्कि सेवा करने का है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Gas Station in USA

Gas Station in USA ( Photo Credit : Social Media/Twitter)

इस समय ईंधन के दाम पूरी दुनिया में बढ़े हुए हैं. लेकिन भारतीय मूल का एक गैस स्टेशन (Gas Station) मालिक ये कह कर अमेरिका में सस्ता गैस बेच रहा है कि उसका इरादा अभी फायदा कमाने का नहीं, बल्कि सेवा करने का है. इस गैस स्टेशन के मालिक का नाम जसविंदर सिंह (jasvinder Singh) है और वो अमेरिका के फीनिक्स शहर (Finix city, Arizona) में रहते हैं. वो अमेरिका (United States of Amarica) में बाकी जगहों की तुलना में आधे डॉलर कम दाम पर गैस (Gas Price in USA) बेच रहे हैं.

Advertisment

गैस स्टेशन के साथ फूड मार्ट भी चलाते हैं जसविंदर

जानकारी के मुताबिक, वैलेरो फूड मार्ट के मालिक जसविंदर बीते शुक्रवार को 5.19 डॉलर प्रति गैलन बेच रहे थे, जबकि फीनिक्स में गैस की औसत कीमत करीब 5.68 डॉलर थी. वहीं, जसविंदर ने मानवता की खातिर और अपने सिख धर्म के मूल्यों को पालन करते हुए गैस की कीमतें अपने स्तर पर कम की हैं. जसविंदर सिंह का कहना है कि अगर आपके पास कुछ है, तो उसे दूसरों के साथ साझा करना चाहिए. जसविंदर कहते हैं कि उनके गैस स्टेशन पर सिर्फ मर्सिडीज कार ही नहीं आती हैं. अधिकतर आम लोग ही होते हैं. स्टोर पर बहुत सारे ग्राहक आते हैं, जिससे मेरे बिजनेस को फायदा पहुंचता है. लिहाजा उन्होंने महसूस किया कि इस संकट की घड़ी में वो भी कुछ करें.

पूरी दुनिया में बढ़ी ईंधन की कीमतें

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में इस समय गैस-पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं. श्रीलंका जैसे देश में ईंधन सप्लाई ही ठप पड़ गई थी, तो पाकिस्तान में शाम के समय दुकानों को बंद करने और बिजली कटौती का आदेश दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में सस्ती दर पर गैस बेच रहा ये सिख
  • मुनाफे की जगह सेवा भाव को देते हैं प्राथमिकता
  • आधे डॉलर कम रेट पर बेच रहे हैं गैस
सस्ती गैस गैस स्टेशन Gas Station Jaswinder Singh Multani
      
Advertisment