जैश-ए-मोहम्‍मद के आका मसूद अजहर पर आज पाकिस्‍तान में हो सकती है बड़ी कार्रवाई

एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जैश-ए-मोहम्‍मद के आका मसूद अजहर पर आज पाकिस्‍तान में हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर पर वैश्‍विक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उस पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि उसे पाकिस्‍तान में गिरफ़्तार किया जा सकता है. एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. इससे पहले भारत के तीन बार के प्रयासों को चीन अपना वीटो लगाकर नाकाम करता रहा था.

Advertisment

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि बीजिंग ने संशोधित विषय वस्तु का सावधानी से अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया है. अमेरिका ने संरा के कदम का स्वागत किया है और पाकिस्‍तान से कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सतत कार्रवाई करने और अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को निभाए.

उधर, पाकिस्तान का कहना है कि वह अजहर पर प्रतिबंध के प्रस्ताव पर तभी राजी हुआ है जबकि पुलवामा हमले के साथ उसे (अजहर को) जोड़ने की कोशिश समेत सभी‘राजनीतिक संदर्भों’ को इस प्रस्ताव से हटा दिया गया.

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस फरवरी में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में एक प्रस्ताव लाया था. उससे महज कुछ ही दिन पहले जैश ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकवादी हमला किया था.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि तीन बिंदुओं- यात्रा पाबंदी, हथियार पाबंदी और सम्पति पर प्रतिबंध.. पर औपचारिक कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे.

Source : News Nation Bureau

pakistan Jaish E Mohammed Masood Azhar UN sanction
      
Advertisment