क्रेडिट कार्ड स्कैंडलः मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फाकिम ने दिया इस्तीफा

एक एनजीओ के क्रेडिट कार्ड से निजी खरीददारी करने के आरोप में मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने इस्तीफा दे दिया है।

एक एनजीओ के क्रेडिट कार्ड से निजी खरीददारी करने के आरोप में मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने इस्तीफा दे दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
क्रेडिट कार्ड स्कैंडलः मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फाकिम ने दिया इस्तीफा

मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम (फोटो- IANS)

एक एनजीओ के क्रेडिट कार्ड से निजी खरीददारी करने के आरोप में मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने इस्तीफा दे दिया है। फकीम पर वित्तीय घोटाले का आरोप लगा था।

Advertisment

उनके वकील यूसुफ मोहम्मद ने इस बात की जानकारी दी है। वकील ने संवाददाताओं को बताया कि गुरीब फकीम ने 'राष्ट्रहित' में इस्तीफा सौंपा है और यह 23 मार्च से प्रभावी होगा।

प्रधानमंत्री प्रवीण जगनाथ ने एक सप्ताह पहले इस बात की घोषणा की थी कि गुरीब फाकिम इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गई हैं। उन्होंने कहा था कि देश के हित पहले आता है।

रसायन की प्रोफेसर गुरीब फकीम साल 2015 में राष्ट्रपति चुना गया था। गुरीब ने अपने ऊपर लगे सभी अनियमिताओं से इनकार करते हुए कहा कि जिन बातों को लेकर विवाद उठा था वे वह पैसे वापस कर चुकी हैं।

क्या है आरोप

फकीम पर आरोप है कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पर्सनल शॉपिंग किया। हालांकि राष्ट्रपति ने वित्तीय अनियमितता के इन आरोपों से इनकार किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Mauritius Pravind Jugnauth Ameenah Gurib Fakim
      
Advertisment