पाकिस्तान में मौलाना फजलुर्रहमान को बड़ा झटका, रास्ता रोको आंदोलन पर कोर्ट ने लगाई रोक

पाकिस्तान (Pakistan) में पेशावर हाईकोर्ट (Peshawar High Court) ने शुक्रवार को विपक्षी जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ-JUI-F) को आजादी मार्च (Azadi March) आंदोलन के दौरान धरनों के तहत सड़कों को बाधित करने से रोक दिया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पाकिस्तान में मौलाना फजलुर्रहमान को बड़ा झटका, रास्ता रोको आंदोलन पर कोर्ट ने लगाई रोक

पाकिस्तान में मौलाना फजलुर्रहमान को बड़ा झटका, आंदोलन पर लगी रोक( Photo Credit : IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) में पेशावर हाईकोर्ट (Peshawar High Court) ने शुक्रवार को विपक्षी जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ-JUI-F) को आजादी मार्च (Azadi March) आंदोलन के दौरान धरनों के तहत सड़कों को बाधित करने से रोक दिया. मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazal-ur-Rehman) के नेतृत्व वाली जेयूआई-एफ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के इस्तीफे की मांग के साथ आंदोलनरत है. पार्टी ने 13 दिन तक इस्लामाबाद (Islamabad) में धरना दिया और उसके बाद बीते बुधवार को धरना समाप्त कर आंदोलन के प्लान बी का ऐलान किया, जिसके तहत पार्टी सदस्य पूरे देश में मार्गों को बाधित करने के प्रयास कर रहे हैं. इनके आंदोलन के कारण देश में कई जगहों पर सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान को डर, फाल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है भारत, शाह महमूद कुरैशी ने जताई आशंका

इसके खिलाफ शाह फैसल उतमान खैल नाम के नागरिक ने पेशावर हाईकोर्ट की शरण ली. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि सड़कें बंद करना नागरिकों के मूलाधिकार व संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसलिए जेयूआई-एफ को इससे रोका जाना चाहिए.

अदालत की दो सदस्यीय पीठ ने याचिका को मंजूर करते हुए जेयूआई-एफ के रास्ता रोको आंदोलन पर रोक लगाने का आदेश पारित किया. अदालत ने कहा कि हमने आदेश पारित कर दिया है. अब इस पर अमल कराना सरकार का काम है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी के पूर्व विधायक को मिली कमलेश तिवारी जैसा हश्र करने की धमकी, अंतरराष्ट्रीय नंबर से आया कॉल

इससे पहले जेयूआई-एफ ने अपने आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को राजधानी इस्लामाबाद व देश के सबसे बड़े शहर कराची समेत कई जगहों पर सड़कों को बाधित किया.

Source : आईएएनएस

Azadi March JUI-F Maulana Fazal-Ur-Rehman pakistan Rasta Roko Andolan Peshawar High Court
      
Advertisment