सीरिया के अजाज शहर में कार बम विस्फोट, 43 की मौत कई घायल

रामी के अनुसार हमले में मरने वालों में छह सैनिक भी शामिल हैं।

रामी के अनुसार हमले में मरने वालों में छह सैनिक भी शामिल हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सीरिया के अजाज शहर में कार बम विस्फोट, 43 की मौत कई घायल

सीरिया के अजाज शहर में कार बम विस्फोट- Getty Image

सीरिया में शनिवार को एक कार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जन भर लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के रामी अब्दुलरहमान के हवाले से कहा कि अलेप्पो प्रांत के अजाज शहर में एक कचहरी के निकट यह बम विस्फोट हुआ।

Advertisment

अजाज से तुर्की की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सिर्फ सात किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

रामी के अनुसार हमले में मरने वालों में छह सैनिक भी शामिल हैं। विस्फोट के कारण आस-पास काफी नुकसान पहुंचा है।

अजाज उत्तरी सीरिया के उस हिस्से में स्थित है, जिसे हाल ही में फ्री सीरियन आर्मी ने तुर्की की मदद से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से आजाद करवाया है।

Source : IANS

Aleppo syria Bomb Blast Syria blast
Advertisment