रोमानिया के गैस स्टेशन में जबदस्त धमाका, एक शख्स की मौत, 57 घायल, कई की हालत गंभीर

Romania Gas Station Explosion: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पास एक गैस स्टेशन में धमाका हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 57 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

Romania Gas Station Explosion: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पास एक गैस स्टेशन में धमाका हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 57 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Romania Blast

रोमानिया के गैस स्टेशन में धमाका( Photo Credit : Social Media)

Romania Gas Station Explosion: दक्षिणी रोमानिया के क्रेवेडिया शहर में एक एलपीजी स्टेशन में हुए दो धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 57 लोग घायल हो गए हैं. कई लोग गंभीर रूप से जल गए गए हैं जिसके चलते घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर के अस्पतालों में रैफर किया गया है. रोमानियाई आंतरिक मंत्रालय (MAI) के मुताबिक, घायलों में 39 अग्निशामक और दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों से लगभग 3000 लोगों को हटा दिया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सागर में बेटे को पीट-पीट कर हत्या, मां को निर्वस्त्र कर की पिटाई, कांग्रेस ने उठाए सवाल

गैस स्टेशन पर खड़े थे एलपीजी से भरे 6 टैंकर

आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो विस्फोट हुए हैं. जिसमें पहली घटना तब हुई जब एलपीजी स्टेशन के कर्मचारी अत्यधिक ज्वलनशील ईंधन को एक टैंकर ट्रक से दूसरे में स्थानांतरित कर रहे थे. उस समय, एलपीजी स्टेशन पर 10,000 लीटर एलपीजी वाले छह टैंक ट्रक मौजूद थे. पहले विस्फोट के बाद बचाव अभियान में कई ग्निशामक लगे हुए थे. तभी दूसरा धमाका हो गया. जिसमें कई अग्निशमक घायल हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरा धमाका वहां खड़े किसी अन्य टैंकर में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर शाम हुए इस विस्फोट को घटनास्थल से 22 किलोमीटर दूर राजधानी बुखारेस्ट से भी देखा गया.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र.. G20 समिट की जोरदार तैयारी, पढ़िए 'मन की बात' में क्या-क्या बोले पीएम मोदी...

बिना परमिट के चल रहा था गैस स्टेशन

आपातकालीन स्थिति विभाग (DSU) के प्रमुख राएद अराफात ने रविवार को कहा कि एलपीजी स्टेशन के स्वामित्व वाली कंपनी के पास ऑपरेटिंग परमिट नहीं था और ईंधन स्टेशन 2020 में बंद कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गैस स्टेशन का स्वामित्व रखने वाली कंपनी का नियंत्रण एक सोशल डेमोक्रेट (PSD) राजनेता - काराकल के मेयर के बेटे के पास है. बुखारेस्ट के एक अस्पताल में पीड़ितों से मिलने गए प्रधान मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मार्सेल सियोलाकु ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था, उनकी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए जो भी दोषी होगा वह कानून को जवाब देगा.

HIGHLIGHTS

  • रोमानिया के गैस स्टेशन में धमाका
  • एक की मौत, 57 लोग घायल
  • घायलों में कई की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

World News International News Romania Gas Station Blast Romania Gas Station Fire LPG tank blast
Advertisment