पुलवामा हमले के बाद भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कबूल किया है कि आतंकवादी मसूद अजहर उन्हीं के देश में है. उन्होंने यह भी कहा, वह अभी काफी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. यह बताते समय शायद कुरैशी भूल गए कि अस्पताल में रहते हुए ही मसूद अजहर ने पुलवामा हमले को अंजाम दिलवाया था.
पाकिस्तान आतंकी सरगना मसूद अजहर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए था, लेकिन अब उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और काफी अस्वस्थ है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में कुरैशी ने यह बात कही.
मसूद अजहर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कुरैशी बोले- युद्ध टालने के लिए कोई भी कदम उठाने को लेकर हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर उनके (भारत) पास अच्छे और पुख्ता सबूत हैं तो बैठिए, बात कीजिए. कृपया बातचीत शुरू करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे.”
Source : News Nation Bureau