भारत से तनाव के बीच शाह महमूद कुरैशी ने कबूला, पाकिस्‍तान में ही है मसूद अजहर

उन्‍होंने यह भी कहा, वह अभी काफी बीमार है और अस्‍पताल में भर्ती है.

उन्‍होंने यह भी कहा, वह अभी काफी बीमार है और अस्‍पताल में भर्ती है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भारत से तनाव के बीच शाह महमूद कुरैशी ने कबूला, पाकिस्‍तान में ही है मसूद अजहर

शाह महमूद कुरैशी (ANI)

पुलवामा हमले के बाद भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने कबूल किया है कि आतंकवादी मसूद अजहर उन्‍हीं के देश में है. उन्‍होंने यह भी कहा, वह अभी काफी बीमार है और अस्‍पताल में भर्ती है. यह बताते समय शायद कुरैशी भूल गए कि अस्‍पताल में रहते हुए ही मसूद अजहर ने पुलवामा हमले को अंजाम दिलवाया था.

Advertisment

पाकिस्‍तान आतंकी सरगना मसूद अजहर को लेकर अभी तक चुप्‍पी साधे हुए था, लेकिन अब उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला है कि मसूद अजहर पाकिस्‍तान में ही है और काफी अस्‍वस्‍थ है. एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कुरैशी ने यह बात कही.

मसूद अजहर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कुरैशी बोले- युद्ध टालने के लिए कोई भी कदम उठाने को लेकर हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर उनके (भारत) पास अच्‍छे और पुख्‍ता सबूत हैं तो बैठिए, बात कीजिए. कृपया बातचीत शुरू करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे.”

Source : News Nation Bureau

massod azhar in pakistan shah mahmood Kuraishi pakistan Masood Azhar
Advertisment